मंगलवार, 17 फ़रवरी 2015

*** गुमाँन ****

*********** गुमाँन ***************
पंच तत्वों की ,काया पर इंसान​,
क्यों इतना गुमाँन करे !
सदियों सी बटी हुई दिल की बाती,
सुलगती जा रही है !
तन की माटी का मोह, जाता नहीं,
मन की हाँडी में ख्बाईशें ,
उबलती जा रही हैं !
ऋतु बदली,बदला मौसम ,
मन का "मैं"जाता नहीं !
प्यार ,मोहब्बत जज्बातों से परे,
आत्मा मुक्ती चाह रही है!
रिश्तों में सीलन, देर तक रहे,
फफूँद जाती नहीं!
दिल के आँगन में सूरज के
 चूल्हे की आग​,
धधकती जा रही है!
जिंदगी के बोझ तले अब​,
घुटन सी लगती है!
 मोहन ! तेरे मिलन की चाह ,
मन को जला रही है!
दिल की लगन तुमसे,"आशा",
लफ़्ज़ों में कह न पाये!
 मोहन ! शीश रख दिया,
 चरणों में  तेरे,
 अँखिया क्यों नीर बहा रही हैं !
...राधा श्रोत्रिय​"आशा"........
१६-०२-२०१५

1 टिप्पणी: